रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 ( Regulating Act – 1773 ) से संबंधित महत्वपूर्ण GK Notes | Regulating Act 1773 GK Notes

Regulating Act,Regulating Act 1773,Regulating Act 1773 GK,Regulating Act 1773 GK Notes,Regulating Act 1773 Notes,

रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 ( Regulating Act 1773 ) GK Notes

इस अधिनियम के द्वारा भारत में कंपनी के शासन हेतु पहली बार एक लिखित संविधान प्रस्तुत किया गया । भारतीय संवैधानिक इतिहास में इसका विशेष महत्त्व यह है कि इसके द्वारा भारत में कंपनी के प्रशासन पर ब्रिटिश संसदीय नियंत्रण की शुरुआत हुई । इस अधिनियम के प्रमुख प्रावधान इस प्रकार हैं –

➤ बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसी को कलकत्ता प्रेसिडेंसी के अधीन कर दिया गया ।

➤ कलकत्ता प्रेसिडेंसी में गवर्नर जनरल व चार सदस्यों वाली परिषद के नियंत्रण में सरकार की स्थापना की गई ।

➤ कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना ( 1774 ) की गई , जिसके अंतर्गत बंगाल , बिहार और उड़ीसा शामिल थे । सर एलिजाह इम्पे को इसका प्रथम मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया तथा चेंबर्स , लिमेस्टर एवं हाइड को अन्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया ।

➤ भारत के सचिव की पूर्व अनुमति पर गवर्नर जनरल तथा उसकी परिषद ( 4 सदस्य ) को कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया ।

➤ अब बंगाल के गवर्नर को तीनों प्रेसिडेंसियों का ‘ गवर्नर जनरल ‘ कहा जाने लगा ।

➤ इस एक्ट के तहत बनने वाले बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल ‘ लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स ‘ थे ।

➤ इस एक्ट के तहत कंपनी के कर्मचारियों को निजी व्यापार व भारतीय लोगों से उपहार / रिश्वत लेने को प्रतिबंधित कर दिया गया ।

➤ कंपनी पर ब्रिटिश कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स ( कंपनी की गवर्निंग बॉडी ) का नियंत्रण बढ़ गया और अब भारत में इसके राजस्व , नागरिक और सैन्य मामलों की जानकारी ब्रिटिश सरकार को देना आवश्यक कर दिया गया ।

➤ व्यापार की सभी सूचनाएँ क्राउन को देना सुनिश्चित किया गया ।

यदि आप और अधिक अध्ययन सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे चैनल से जुड़ें।

Download Below Study Material Also

mygkstudy.com

मुझे अपने देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा है। मेरी पढ़ाई के साथ, मुझे ज्ञान और सूचना का आदान-प्रदान करना पसंद है, यही वजह है कि मैंने इस सामान्य ज्ञान ब्लॉग की शुरुआत की है। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने पाठकों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General Knowledge) जानकारी प्रदान कर सकूं और हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का सहयोग करना है !, जिससे वे अपनी सामान्य ज्ञान की क्षमता को बढ़ा सकें। सिविल सेवाओं के प्रति मेरी रुचि मुझे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा देती है। इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने अनुभवों और अध्ययन के माध्यम से सीखी गई जानकारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी या अध्ययन सामग्री को साझा करने का प्रयास करूंगा। उम्मीद है कि आप सभी को यहाँ पर उपयोगी और रोचक सामग्री मिलेगी। धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!