मार्ले मिंटो सुधार – GK Notes
➤ वर्ष 1905 में लॉर्ड कर्जन के स्थान पर लॉर्ड मिंटो को भारत का वायसराय नियुक्त किया गया तथा जॉन मार्ले को भारत सचिव । * इनके द्वारा किए गए सुधारों को मार्ले – मिंटो सुधारों के नाम से जाना जाता है ।
➤ ब्रिटिश संसद द्वारा पारित संवैधानिक सुधार , जिन्हें औपचारिक रूप से भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 ‘ कहा गया , सामान्यतया मार्ले – मिंटो सुधारों के नाम से प्रसिद्ध है ।
➤ भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 ( मार्ले – मिंटो सुधार ) का सबसे बड़ा दोष सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था करना था ।
➤ इस व्यवस्था के अंतर्गत परिषदों में मुसलमान सदस्यों का निर्वाचन सामान्य निर्वाचक मंडल द्वारा नहीं , अपितु केवल मुसलमानों के लिए गठित पृथक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता था ।
➤ वस्तुतः इसका आशय यह था कि मुसलमान संप्रदाय को भारतीय राष्ट्र से पूर्णतया पृथक वर्ग के रूप में स्वीकार किया गया ।
➤ इस व्यवस्था ने भारतीय राजनीति बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी ।
➤ सदियों से बनाई राष्ट्रीय एकता एक ही चोट में समाप्त कर दिया ।
➤ गांधीजी ने कहा था- ” मार्ले – मिंटो सुधार ( 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट ) ने हमारा सर्वनाश कर दिया ।
➽ वर्ष 1909 के मॉर्ले – मिंटो सुधारों का सबसे बुरा पक्ष था , मुसलमानों को पृथक अथवा सांप्रदायिक निर्वाचन पद्धति की सुविधा प्रदान करना । इस सुविधा ने कालांतर में भारत के सार्वजनिक – सांप्रदायिक जीवन को विषाक्त कर दिया और अंततः देश के विभाजन के बीजारोपण का काम किया । इसके विषय में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- ” इससे उनके चारों ओर एक राजनीतिक प्रतिरोध बन गए , जिन्होंने उन्हें शेष भारत से अलग कर दिया और इसने शताब्दियों से आरंभ हुए एकता तथा मिलन की ओर किए गए सभी प्रयत्नों को पलट दिया ।
Important GK Question – answer
मार्ले – मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ? { U.P.P.C.S. ( Pre ) 1994}
( a ) 1905
( b ) 1909
( c ) 1911
( d ) 1920
उत्तर – ( b )
1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की क गई थी ? { U.P.P.C.S. ( Pre ) 1996 }
( a ) द्वैध शासन प्रणाली
( b ) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
( c ) संघीय व्यवस्था
( d ) प्रांतीय स्वायत्तता
उत्तर- ( b )
राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद के बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया , थी –
( a ) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
( b ) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
( c ) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन
( d ) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
उत्तर – ( d )