क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Cricket GK Questions with Answers

यंहा पर इस लेख मे क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (GK) / Cricket General Knowledge Questions and answer को पढ़ेंगे ।

Cricket General Knowledge in Hindi

cricket general knowledge questions, cricket gk, cricket gk questions,क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है ?

Ans ➺ इंग्लैंड को

राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है ?

Ans ➺ ‘द वॉल’

क्रिकेट खेल में गेंद का वजन कितना होता है ?

Ans ➺ 155 ग्राम 168 ग्राम

क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है ?

Ans ➺ 28 इंच

क्रिकेट में गेंद की परिधि कितनी होती है ?

Ans ➺ 20.79 cm  से 22.8 cm

क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?

Ans ➺ 20.12 मीटर

क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?

Ans ➺ 38 इंच

भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता कब बना था ?

Ans ➺ 2011  में

क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में स्थित है ?

Ans ➺ संयुक्त अरब अमीरात में

‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?

Ans ➺ क्रिकेट में

‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयोग किया जाता है ?

Ans ➺ क्रिकेट में

मिताली राज किस खेल से सम्बंधित है ?

Ans ➺ क्रिकेट से

‘शेन वार्न्स सेंचुरी- माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ पुस्तक किसने लिखा है ?

Ans ➺ शेन वार्न

डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान खिलाड़ी थे ?

Ans ➺ क्रिकेट के

रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण किया है ?

Ans ➺ ब्रैडमैन बेस्ट में

वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में जीत-हार का निर्णय किस नियम के आधार पर दिया जाता है ?

Ans ➺ डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर

वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है ?

Ans ➺ क्रिकेट

क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ है ?

Ans ➺ कोलम्बो (श्रीलंका) में

एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन था ?

Ans ➺ सचिन तेंदुलकर

‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है ?

Ans ➺ क्रिकेट से

क्रिकेटर कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ?

Ans ➺ इंग्लैंड

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

Ans ➺ दुबई में

पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ?

Ans ➺ क्रिकेट के

भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना था ?

Ans ➺ 1983  में

ईरानी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?

Ans ➺ क्रिकेट से

विजय हजारे ट्राफी किस खेल से संबंधित है ?

Ans ➺ क्रिकेट से

‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है ?

Ans ➺ क्रिकेट

भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे ?

Ans ➺ सी. के. नायडू

क्रिकेट के किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है ?

Ans ➺ आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से

भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन किस खिलाड़ी ने लगाया था ?

Ans ➺ लाला अमरनाथ

‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है ?

Ans ➺ लार्डस ( लंदन में )

रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे ?

Ans ➺ न्यूजीलैंड

सौरव गांगुली ‘द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है ?

Ans ➺ देवाशीष दत्ता

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं ?

Ans ➺ मुथैया मुरलीधरन

क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं ?

Ans ➺ आस्ट्रेलिया के

वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच में हैट्रिक विकेट ली ?

Ans ➺ हरभजन सिंह

‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

Ans ➺ लोकेश थानी

‘क्रिकेट का बाइबिल’ किस पत्रिका को कहा जाता है ?

Ans ➺  विजडन

‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कौन-सा पुरस्कार कहलाता है ?

Ans ➺ आई.सी.सी. पुरस्कार

भारत की पहली महिला अम्पायर कौन बनी थी ?

Ans ➺ अंजलि राय

किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया था ?

Ans ➺ वीरेन्द्र सहवाग ने

‘ग्रेट डिलेयर’ के उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर जाने जाते हैं ?

Ans ➺ डिकी बर्ड

‘टू कलर्स’ किस क्रिकेट खिलाड़ी का आत्मकथा  है ?

Ans ➺ एडम गिलक्रिस्ट

क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित किया गया है ?

Ans ➺ 45 मिनट

टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस खिलाड़ी के बीच हुई है ?

Ans ➺  सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)

यदि आप और अधिक अध्ययन सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे चैनल से जुड़ें।

Download Below Study Material Also

mygkstudy.com

मुझे अपने देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा है। मेरी पढ़ाई के साथ, मुझे ज्ञान और सूचना का आदान-प्रदान करना पसंद है, यही वजह है कि मैंने इस सामान्य ज्ञान ब्लॉग की शुरुआत की है। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने पाठकों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General Knowledge) जानकारी प्रदान कर सकूं और हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का सहयोग करना है !, जिससे वे अपनी सामान्य ज्ञान की क्षमता को बढ़ा सकें। सिविल सेवाओं के प्रति मेरी रुचि मुझे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा देती है। इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने अनुभवों और अध्ययन के माध्यम से सीखी गई जानकारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी या अध्ययन सामग्री को साझा करने का प्रयास करूंगा। उम्मीद है कि आप सभी को यहाँ पर उपयोगी और रोचक सामग्री मिलेगी। धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!