मार्ले मिंटो सुधार – GK Notes | घटना चक्र भारतीय इतिहास – मार्ले मिंटो सुधार

मार्ले मिंटो सुधार – GK Notes

मार्ले मिंटो सुधार,maarle minto sudhaar,मार्ले मिंटो सुधार - GK Notes,घटना चक्र भारतीय इतिहास - मार्ले मिंटो सुधार,

➤ वर्ष 1905 में लॉर्ड कर्जन के स्थान पर लॉर्ड मिंटो को भारत का वायसराय नियुक्त किया गया तथा जॉन मार्ले को भारत सचिव । * इनके द्वारा किए गए सुधारों को मार्ले – मिंटो सुधारों के नाम से जाना जाता है ।

➤ ब्रिटिश संसद द्वारा पारित संवैधानिक सुधार , जिन्हें औपचारिक रूप से भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 ‘ कहा गया , सामान्यतया मार्ले – मिंटो सुधारों के नाम से प्रसिद्ध है ।

➤ भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 ( मार्ले – मिंटो सुधार ) का सबसे बड़ा दोष सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था करना था ।

➤ इस व्यवस्था के अंतर्गत परिषदों में मुसलमान सदस्यों का निर्वाचन सामान्य निर्वाचक मंडल द्वारा नहीं , अपितु केवल मुसलमानों के लिए गठित पृथक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता था ।

➤ वस्तुतः इसका आशय यह था कि मुसलमान संप्रदाय को भारतीय राष्ट्र से पूर्णतया पृथक वर्ग के रूप में स्वीकार किया गया ।

➤ इस व्यवस्था ने भारतीय राजनीति बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी ।

➤ सदियों से बनाई राष्ट्रीय एकता एक ही चोट में समाप्त कर दिया ।

➤ गांधीजी ने कहा था- ” मार्ले – मिंटो सुधार ( 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट ) ने हमारा सर्वनाश कर दिया ।

➽ वर्ष 1909 के मॉर्ले – मिंटो सुधारों का सबसे बुरा पक्ष था , मुसलमानों को पृथक अथवा सांप्रदायिक निर्वाचन पद्धति की सुविधा प्रदान करना । इस सुविधा ने कालांतर में भारत के सार्वजनिक – सांप्रदायिक जीवन को विषाक्त कर दिया और अंततः देश के विभाजन के बीजारोपण का काम किया । इसके विषय में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- ” इससे उनके चारों ओर एक राजनीतिक प्रतिरोध बन गए , जिन्होंने उन्हें शेष भारत से अलग कर दिया और इसने शताब्दियों से आरंभ हुए एकता तथा मिलन की ओर किए गए सभी प्रयत्नों को पलट दिया ।
Important GK Question – answer

मार्ले – मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ? { U.P.P.C.S. ( Pre ) 1994}

( a ) 1905

( b ) 1909

( c ) 1911

( d ) 1920

उत्तर – ( b )

1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की क गई थी ? { U.P.P.C.S. ( Pre ) 1996 }

( a ) द्वैध शासन प्रणाली

( b ) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

( c ) संघीय व्यवस्था

( d ) प्रांतीय स्वायत्तता

उत्तर- ( b )

राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद के बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया , थी –

( a ) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना

( b ) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन

( c ) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन

( d ) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण

उत्तर – ( d )

यदि आप और अधिक अध्ययन सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे चैनल से जुड़ें।

Download Below Study Material Also

mygkstudy.com

मुझे अपने देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा है। मेरी पढ़ाई के साथ, मुझे ज्ञान और सूचना का आदान-प्रदान करना पसंद है, यही वजह है कि मैंने इस सामान्य ज्ञान ब्लॉग की शुरुआत की है। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने पाठकों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General Knowledge) जानकारी प्रदान कर सकूं और हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का सहयोग करना है !, जिससे वे अपनी सामान्य ज्ञान की क्षमता को बढ़ा सकें। सिविल सेवाओं के प्रति मेरी रुचि मुझे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा देती है। इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने अनुभवों और अध्ययन के माध्यम से सीखी गई जानकारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी या अध्ययन सामग्री को साझा करने का प्रयास करूंगा। उम्मीद है कि आप सभी को यहाँ पर उपयोगी और रोचक सामग्री मिलेगी। धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!