पारसी धर्म – से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General Knowedge)

parsi dharm, parsi dharm gk, पारसी धर्म gk, पारसी धर्म,
  • पारसी धर्म के पैगम्बर जर-थुस्ट्र (ईरानी) थे।
  • इनका पवित्र धार्मिक ग्रंथ जेन्दा अवेस्ता है।
  • इनके अनुयायी को अग्निपूजक कहा जाता है।
  • इनके देवता को अहुर कहा जाता है।
  • इनका धार्मिक स्थल अग्निमंदर होता है।
  • इनपर अरबों द्वारा आक्रमण करने जबरन मजबूर करके जरथुस्ट्र को इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया और वहां से आदमी भागकर भारत आकर गुजरात में बस गए।
  • पारसी धर्म की उत्पत्ति ईरान में हुआ था।

यदि आप और अधिक अध्ययन सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे चैनल से जुड़ें।

Download Below Study Material Also

mygkstudy.com

मुझे अपने देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा है। मेरी पढ़ाई के साथ, मुझे ज्ञान और सूचना का आदान-प्रदान करना पसंद है, यही वजह है कि मैंने इस सामान्य ज्ञान ब्लॉग की शुरुआत की है। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने पाठकों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General Knowledge) जानकारी प्रदान कर सकूं और हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का सहयोग करना है !, जिससे वे अपनी सामान्य ज्ञान की क्षमता को बढ़ा सकें। सिविल सेवाओं के प्रति मेरी रुचि मुझे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा देती है। इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने अनुभवों और अध्ययन के माध्यम से सीखी गई जानकारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी या अध्ययन सामग्री को साझा करने का प्रयास करूंगा। उम्मीद है कि आप सभी को यहाँ पर उपयोगी और रोचक सामग्री मिलेगी। धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!